NDTV-Dettol Banega Swasth Swachh India NDTV-Dettol Banega Swasth Swachh India

ताज़ातरीन ख़बरें

अमिताभ बच्चन ने लॉन्‍च किया NDTV डेटॉल बनेगा स्वच्छ भारत अभियान

एनडीटीवी डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया के बीते चार कैंपेन बेहद कामयाब रहे हैं. आज से इस कैंपेन पांचवे सीजन में पहुंच गया है. हमें फिर आपका साथ चाहिए, इस बार हम मिलकर एक कदम और आगे बढ़ाएंगे.

अमिताभ बच्चन ने लॉन्‍च किया NDTV डेटॉल बनेगा स्वच्छ भारत अभियान
Highlights
  • ये कैंपेन पांचवे सीजन में पहुंच गया है.
  • 2 अक्टूबर 2019 तक अपना काम पूरा करना है
  • डायरिया या उससे जुड़ी बीमारियों से हर घंटे 13 बच्चों की मौत हो जाती है

मुंबई: एनडीटीवी डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया के बीते चार कैंपेन बेहद कामयाब रहे हैं. आज से इस कैंपेन पांचवे सीजन में पहुंच गया है. हमें फिर आपका साथ चाहिए, इस बार हम मिलकर एक कदम और आगे बढ़ाएंगे. अपने आसपास कम से कम दो लोगों को प्रेरित करें कि वे भी अपने दस गज़ का ख्याल रखें, उसे साफ़-सुथरा रखें, स्वच्छ और स्वस्थ बनाएं. अपना हाथ मेरे हाथ में दीजिए-और हम सब मिलकर अपने आसपास को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं. इस साल हमें हाइजीन, स्वच्छता और वायु प्रदूषण से लड़ने पर ज़ोर देना है. हमें 2 अक्टूबर 2019 तक अपना काम पूरा कर लेना है. लक्ष्य ये है कि हम भारत को खुले शौच से मुक्त करें. स्वच्छ भारत अभियान जब से शुरू हुआ तब से इस दिशा में बहुत प्रगति हुई है, लेकिन हमें अभी लंबा सफ़र तय करना बाकी है. हाइजीन और सैनिटेशन-इनका मतलब तो आप समझते होंगे? यानी गंदगी से दूर रहना, गंदगी को दूर रखना-और अपने आसपास साथ-सुथरा, स्वस्थ वातावरण बनाना. सबसे ज़्यादा ज़ोर हमें इसी पर देना है.

Also Read: This Gandhi Jayanti Donate Plastic Waste And Be A Part Of Mumbai’s Biggest Plastic Recyclothon

क्या आपको मालूम है कि भारत में डायरिया या उससे जुड़ी बीमारियों से हर घंटे, जी हां हर घंटे 13 बच्चों की मौत हो जाती है? बस इसलिए कि वे अपने हाथ नहीं धोते जबकि वो हाथ धो लें तो कई संक्रामक बीमारियों से बच जाएं और जिन इलाकों में शौचालय नहीं हैं, वहां बीमारी और तेजी से फैलती है. बच्चे हमारा भविष्य हैं, इस देश का भविष्य है। अगर हम उनमें हाथ धोने की आदत डाल सकें तो वे इस पर अमल करेंगे और हम मिलकर ऐसी बीमारियों से लड़ सकते हैं. और बच्चे जो एक बार सीख लेते हैं उसे जीवन भर की आदत बना लेते हैं. यही बात वे बाद में अपने घरवालों को सिखाएंगे, अपने समाज को सिखाएंगे.

Also Read: After Cleaning Up 300 Tonnes Of Garbage From Mumbai’s Dadar Beach, This Warrior To Transform Worli Fort Into A Clean Tourist Spot

भारत के हर नागरिक का हक है कि वो गरिमा के साथ जिए और बंद शौचालय इस गरिमा का हिस्सा है. इससे बहुत सारी बीमारियों का फैलाव भी रुकेगा. अभी हर मिनट -सोचिए-हर मिनट दो लोग वायु प्रदूषण की वजह से मारे जाते हैं-सिर्फ इस वजह से कि उन्हें स्वच्छ हवा नहीं मिलती. भारत में एक तिहाई बच्चों के फ़ेफड़े कमज़ोर रह जाते हैं. हम मिलकर इसे बदल सकते हैं. आप अपना हाथ मेरे हाथ में दें, हम पूरे भारत तक पहुंच सकते हैं और लोगों की जान बचा सकते हैं.

Also Read: Mumbai Authorities To Construct Vertical Community Toilets In Slum Areas To Tackle Space Crunch

NDTV की इस मुहिम का हिस्‍सा बनेंगे 
– श्वेता शालिनी,महाराष्ट्र सीएम की सलाहकार एवं कार्यकारी निदेशक, विलेज सोशल ट्रांसफ़ॉरमेशन फ़ाउंडेशन
– नैना लाल किदवई, चेयरपर्सन, इंडिया सैनिटेशन कोलिशन
– नितिन गडकरी, सड़क एवं परिवहन मंत्री
– कैलाश सत्यार्थी, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एवं बाल अधिकार कार्यकर्ता
– डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह, रीजिनल डायरेक्टर- ईस्ट एशिया रीजन
– सुभाष दलवी, मुख्य नोडल अधिकारी, स्वच्छ मुंबई प्रबोधन अभियान

NDTV – Dettol Banega Swachh India campaign lends support to the Government of India’s Swachh Bharat Mission (SBM). Helmed by Campaign Ambassador Amitabh Bachchan, the campaign aims to spread awareness about hygiene and sanitation, the importance of building toilets and making India open defecation free (ODF) by October 2019, a target set by Prime Minister Narendra Modi, when he launched Swachh Bharat Abhiyan in 2014. Over the years, the campaign has widened its scope to cover issues like air pollutionwaste managementplastic banmanual scavenging and menstrual hygiene. The campaign has also focused extensively on marine pollutionclean Ganga Project and rejuvenation of Yamuna, two of India’s major river bodies

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This website follows the DNPA Code of Ethics

© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.