NDTV-Dettol Banega Swasth Swachh India NDTV-Dettol Banega Swasth Swachh India
  • Home/
  • पर्यावरण/
  • विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सिंगल-यूज प्लास्टिक को न इस्तेमाल करने के बारे में अपने सुझाव साझा किए

पर्यावरण

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सिंगल-यूज प्लास्टिक को न इस्तेमाल करने के बारे में अपने सुझाव साझा किए

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल करने की जगह स्थायी विकल्पों को अपनाने की अपील की है

Read In English
On World Environment Day, Actor Dia Mirza Shares Tips On How One Can Start Refuse Single Use Plastics

नई दिल्ली: ईको-इन्वेस्टर, भारत में यूएन के एनवायरमेंट प्रोग्राम की गुडविल एंबेसडर, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए यूएन महासचिव की अधिवक्ता और लोगों को पर्यावरण के अनुकूल विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करने वाली अभिनेत्री दीया मिर्जा ने पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेत्री ने बताया है कि कैसे हम अपने दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर लगाम लगा सकते हैं.

अपने वीडियो में अभिनेत्री ने बताया कि पूरी दुनिया हर साल 400 मिलियन टन प्लास्टिक उत्पन्न करती है. इस प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना बंद कर दें. मिर्जा ने वीडियो में पर्यावरण के अनुकूल रहने वाले उन स्थायी विकल्पों और सामग्रियों के बारे में बताया जो वह हमेशा अपने बैग में रखती हैं. अपने बैग में रखी चीजों का उदाहरण साझा करते हुए अभिनेत्री ने कहा,

मेरे बैग में मेरी यात्रा की बोतल हमेशा रहती है, जिससे मुझे पानी पीने के लिए कभी भी डिस्पोजेबल बोतल का उपयोग न करना पड़े. मेरे पास बैग के भीतर एक और बैग है, यह मेरा शॉपिंग बैग है. यह हमेशा मेरे बैग में रहता है ताकि मैं सिंगल यूज प्लास्टिक बैग का उपयोग न करूं. अगली वस्तु मेरे लिए बहुत खास है, ये बांस और बीजों से बनाया गया एक पेन है, ताकि जब मैं इसका उपयोग कर लूं तो मैं उसे दोबारा विकसित कर सकूं. अगला है मेरा गुड़, मैं जहां भी जाती हूं यह मेरे साथ जाता है, इसकी वजह से मुझे पाउच से चीनी का उपयोग कभी नहीं करना पड़ता है. चाय और कॉफी के पीने के लिए मेरे पास अपना ट्रैवलिंग ग्लास है. धोने लायक और दोबारा उपयोग करने वाला मास्क, कटलरी और बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन जिसको बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है और यह पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त है.

इसे भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस : जलवायु परिवर्तन वॉरियर्स की अगली पीढ़ी ‘ग्रीन गुरुकुल’ के बच्चों से मिलें

मिर्जा ने लोगों से एक स्वस्थ कल के लिए इन आसान और स्थायी बदलावों को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा,

यदि आप इन आसान बदलाव को अपना सकते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा क्योंकि इससे प्लास्टिक प्रदूषण को मात देने में मदद मिलेगी.

उसी पोस्ट में दुनिया के सामने आंकड़े साझा करते हुए मिर्जा ने कहा, “ पूरी दुनिया में हर मिनट एक मिलियन प्लास्टिक की बोतलें खरीदी जाती हैं, जबकि दुनिया भर में हर साल पांच ट्रिलियन प्लास्टिक बैग का उपयोग किया जाता है. कुल मिलाकर उत्पादित प्लास्टिक का आधा भाग सिंगल यूज के लिए डिजाइन किया गया है. जिसे केवल एक बार उपयोग किया जाता है और फिर फेंक दिया जाता है.

Use your choice: ऐसी चीजें न खरीदें जो हमारे समुद्र में समाप्त होती हैं.

Use your voice: प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने का सबसे अच्छा तरीका इसका उपयोग न के बराबर करना है. आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें #BeatPlasticPollution थीम के तहत प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, उसका दोबारा उपयोग करने, दोबारा विचार करने और नया स्वरूप देना चाहिए.

यह पहली बार नहीं है, जब मिर्जा ने स्थायी विकल्पों को अपनाने को लेकर अपनी आवाज उठाई है. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अयान आजाद रेखी का दूसरा जन्मदिन भी सस्टेनेबल – जीरो वेस्ट और प्लास्टिक फ्री तरीके से मनाया. इतना ही नहीं, 2021 में वह लंबे समय तक चलने वाले व पूर्ण रूप से हाथ से बनाए गए गिफ्ट बैग, रीयूजेबल कपड़े, पर्यावरण के अनुकूल सजावट और शून्य प्लास्टिक इस्तेमाल और भोजन की बर्बादी वाले समारोह के बिना वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.

विश्व पर्यावरण के बारे में

दुनिया हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाती है, इस बार धरती के इस वार्षिक उत्सव की 15वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस साल यह दिन एक बार फिर #BeatPlasticPollution थीम के साथ प्लास्टिक प्रदूषण के संकट पर केंद्रित था. इस दिन का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर ध्यान वापस लाना है.

इसे भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: कैसे ये सफाई साथी हिमालय को कचरे का पहाड़ बनने से बचा रहे हैं

This website follows the DNPA Code of Ethics

© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.